लखनऊ
लखनऊ विश्वविद्यालय और सम्बद्ध चार जिलों के नए कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने पहली बार एनईपी मानकों पर तैयार प्रश्न पत्र हल किया। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक में एनईपी लागू करने के बाद प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हुईं। प्रश्न पत्र को लेकर छात्र-छात्राओं में असमंजस की स्थिति थी। प्रश्न पत्र देखने के बाद ही छात्रों का असमंजस दूर हुआ। परीक्षा देने वाले छात्रों में प्रश्न पत्र सरल होने की वजह से खुशी थी।
पहले दिन मुख्य रूप से बीए के छात्र-छात्राओं ने सुबह की पाली में उर्दू, संस्कृत, पाली, फ्रेंच और फंक्शनल संस्कृत प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा दी। सबसे ज्यादा छात्र उर्दू में शामिल रहे। छात्रों को तीन घंटे का समय मिला और दस में पांच प्रश्न हल करने थे। एक प्रश्न हल करने के लिए छात्रों को 30 मिनट से अधिक का समय मिला। छात्रों को 75 अंकों के प्रश्न पत्र हल करने थे।
दूसरी पाली में बीएससी होम सांइस प्रथम सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं ने फंडामेंटल ऑफ फूड्स, न्यूट्रीशियन बायेकेमिस्ट्री का पर्चा हल किया। वहीं बीएससी प्रथम सेमेस्टर की जियोलॉजी (मेजर-माइनर) की भी परीक्षा हुई। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विद्यानन्द त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले दिन शांतिपूवर्क हुईं।