एकेटीयू का फैसला, ऑनलाइन होंगी प्रयोगात्मक और प्रोजेक्ट परीक्षाएं

 लखनऊ

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के सत्र 2021-22 के समस्त प्रथम सेमेस्टर, बीटेक एवं बीफार्मा पाठ्यक्रम के तृतीय सेमेस्टर को छोड़कर अन्य सेमेस्टरों की प्रयोगात्मक, प्रोजेक्ट परीक्षाओं को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से ऑनलाइन मोड पर कराया जाएगा।  मंगलवार को विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि प्रयोगात्मक- प्रोजेक्ट परीक्षा 14 जनवरी से 23 जनवरी तक होगी।

प्रो त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षकों की ड्यूटी की सूची संस्थानों के ईआरपी लागिन में उपलब्ध करायी जा रही है। शिक्षकों के लॉगिन में भी अपलोड की जा रही है। प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षा के प्राप्तांक को ईआरपी पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश दिए हैं।  

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंटीग्रल विवि ने रोकी परीक्षा
कोरोना को देखते हुए इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने जारी परीक्षाओं को बीच में ही रोकने के आदेश दे दिए हैं। कुलपति अकील अहमद ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को विषम सेमेस्टर की जारी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। परीक्षाएं 18 जनवरी तक होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते देख ये निर्णय लिया गया। बची हुई परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन होंगी और कब करायी जाएंगी, इसका निर्णय जल्दी लिया जाएगा।

Exit mobile version