प्रयागराज
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया अंतिम दौर में है। मंगलवार को विधि एवं बीकॉम में प्रवेश होगा। इसके लिए नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। इविवि में पीएच और स्पोर्ट्स कोटे के तहत बीए में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को 17 फरवरी को बुलाया गया है। इसी क्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय, एडीसी में पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विषयवार कटऑफ जारी किया गया है।
बीकॉम के प्रवेश कोआर्डिनेटर डॉ. आरके सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार 15 फरवरी को सभी वर्ग 166 या इससे अधिक, ओबीसी वर्ग में 148 या इससे अधिक, ईडब्ल्यूएस में 154 या इससे अधिक, एससी वर्ग में 123.50 या इससे अधिक एवं एसटी वर्ग के सभी को बुलाया गया है। बीएएलएलबी के प्रवेश कोआर्डिनेटर डॉ. हरिबंश की ओर से जारी सूचना के अनुसार 15 फरवरी को ओबीसी वर्ग के 164 या इससे अधिक, ईडब्ल्यूएस के 172.9 या इससे अधिक अंक पाने वाले छात्रों को बुलाया गया है। एलएलएम के प्रवेश कोआर्डिनेटर के अनुसार 15 फरवरी को ओबीसी वर्ग के 158 या इससे अधिक, ईडब्ल्यूएस के 162 या इससे अधिक अंक पाने वालों को बुलाया गया है। इसी दिन पीएच कोटे के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। एलएलबी के प्रवेश कोआर्डिनेटर प्रो.आरके चौबे के अनुसार 15 फरवरी को पीएच कोटे के अंतर्गत 19 और स्पोटर्स कोटे के तहत आठ अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए बुलाया गया है। वहीं, सीएमपी में बीए में प्रवेश के लिए नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। 16 फरवरी को सामान्य वर्ग 145.80, ओबीसी वर्ग के 138, एससी एवं एसटी वर्ग के सभी को बुलाया गया है।
एडीसी: आज का कटऑफ
इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में एलएलबी में दाखिले के लिए सोमवार को नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। सभी वर्ग में 159 या इससे अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए 15 फरवरी को बुलाया गया है।