इलाहाबाद विश्वविद्यालय अब 28 जनवरी तक रहेगा बंद

 प्रयागराज

कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ते देखकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय 24 से बढ़ाकर 28 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि रजिस्ट्रार की ओर से निर्गत पूर्व अधिसूचना के मुताबिक विश्वविद्यालय 24 जनवरी तक आफलाइन मोड में बंद था। शनिवार को यह अवधि बढ़ाकर 28 जनवरी कर दी गई है। इस अवधि के दौरान सभी संकायों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए गए। इसके मुताबिक स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए सभी कक्षाएं अगली सूचना तक ऑनलाइन जारी रहेंगी। सभी संकाय/अधिकारी और कर्मचारी घर से ऑनलाइन काम करेंगे। किसी भी शिक्षक अथवा कर्मचारी को स्टेशन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अति आवश्यक कार्य के लिए रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी और परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय प्रतिदिन कुछ घंटों के लिए खुलेंगे। इंजीनियरिंग विभाग के कार्य यथावत जारी रहेंगे। परिसर और पुस्तकालय सभी छात्रों के लिए बंद रहेंगे। गणतंत्र दिवस निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मनाया जाएगा।