पीएचडी एंट्रेंस का ऐलान, तीन मार्च से होंगे आवेदन

आगरा

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने आखिर पीएचडी प्रवेश परीक्षा का ऐलान कर दिया है। प्रक्रिया मार्च में शुरू होगी। अप्रैल में प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ परिणाम भी जारी हो जाएगा। इसके बाद पीएचडी कोर्स वर्क से लेकर दूसरी प्रक्रिया करायी जाएगी। शासन की नयी व्यवस्था के अनुसार विवि के स्नातक स्तर के शिक्षक भी पीएचडी सुपरवाइजर बन सकेंगे।

बता दें कि आपके बेपटरी पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। अगस्त में प्रवेश परीक्षा का ऐलान के बाद भी फरवरी तक इस दिशा में काम ना होने के संबंध में खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। विवि पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए विज्ञापन दो मार्च को जारी कर देगा। इसके बाद तीन मार्च से पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन लेगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च तक चलेगी। आवेदन की स्कैंड कॉपी 26 मार्च तक अभ्यर्थियों को जमा करनी होगी।

डीन रिसर्च प्रो. विनीता सिंह के अनुसार पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 30 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे। विवि सत्र 2021-22 की प्रवेश परीक्षा तीन अप्रैल को आयोजित कराएगा। वहीं परीक्षा परिणाम 10 अप्रैल तो जारी कर दिया जाएगा।
 

स्नातक के शिक्षक कराएंगे शोध
विवि जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के अनुसार विवि ने शोध अध्यादेश में संशोधन किया है। कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देश पर शोध अध्यादेश में संशोधन किया गया है। अब स्नातक स्तर पर पढ़ाने वाले अनुदानित महाविद्यालयों के स्थायी शिक्षकों को भी शोध निदेशक बन सकेंगे।

सुपरवाइजर बनने को मिलेगा मौका
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षकों को रिसर्च सुपरवाइजर बनने के लिए एक और मौका देगा। अध्यादेश में संशोधन के चलते विवि सुपरवाइजर बनने के लिए शिक्षकों से आवेदन लेगा। पीएचडी सुपरवाइजर बनने के लिए शिक्षक सात फरवरी से 21 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।