नई दिल्ली
राजस्थान संघ लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) ने एक और शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। सीनियर टीचर ग्रेड-II के 417 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन 23 मई 2022 से शुरू होंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून 2022 है। परीक्षा तिथि के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा। पिछले माह भी आयोग ने सीनियर टीचर्स के 9760 पदों पर भर्ती निकली थी।
वैकेंसी का विवरण
संस्कृत विषय के लिए – 91 पद
अंग्रेंजी – 21 पद
हिंदी – 56 पद
सामाजिक विज्ञान – 120 पद
गणित – 47 पद
विज्ञान – 82 पद
टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थी गैर टीएसपी क्षेत्र की रिक्तियों के विरूद्ध भी आवेदन कर सकते है। इसलिए टीएसपी क्षेत्र के निवासित अभ्यर्थी टी.एस.पी. क्षेत्र एवं गैर टीएसपी क्षेत्र के पदों के संबंध में अपनी प्राथमिकता क्रम जरूर ऑनलाइन आवेदन में भरें वरना उन्हें टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित पदों के विरूद्ध लाभ देय नहीं होगा।
योग्यता
संस्कृत शिक्षक – शास्त्री या संस्कृत मीडियम के साथ समकक्ष संस्कृत परीक्षा एवं शिक्षा शास्त्री/ डिग्री या एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एजुकेशन में डिप्लोमा
हिंदी, अंग्रेजी व गणित के शिक्षकों के लिए – किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में ग्रेजुएट। नेशनल काउंसिंल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा।