बिहार में 42 हजार प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र आज से

 पटना

बुधवार का सूरज करीब 42 हजार प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए उम्मीद लेकर आएगा। क्योंकि इन शिक्षकों का करीब 32 माह का इंतजार खत्म होगा। उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा। यह नियोजन इकाइयों के सदस्य सचिव के हस्ताक्षर से दिया जाएगा। इसमें योगदान करने वाले विद्यालय का नाम भी दर्ज होगा। नियुक्ति पत्र पाने के पहले चयनित अभ्यर्थियों को शपथ पत्र देना होगा।

हालांकि 42 हजार में से कुछ ऐसे भी चयनित होंगे जिनकी नियोजन इकाई में बधुवार को नियुक्ति पत्र नहीं बांटा जाएगा, बल्कि उन्हें अगले एक-दो दिन में यह मिलेगा। इसकी वजह बोर्ड की परीक्षा का 24 फरवरी तक आयोजन तथा नियोजन इकाई और संबंधित जिला शिक्षा प्रशासन की तैयारियों का नहीं होना है।

23 फरवरी से प्रारंभिक शिक्षक पद पर चयनितों को नियुक्ति पत्र मिलना आरंभ हो जाएगा। हमलोगों ने सभी जिलों से यथाशीघ्र इसे पूर्ण करने का आग्रह किया है।
 -संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा

Exit mobile version