
लखनऊ
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूपी पुलिस सशस्त्र गार्ड तैनात करेगी, जो 24 घण्टे प्रश्नपत्रों की सुरक्षा करेंगे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
उन्होंने सभी पुलिस कमिश्नरों व जिलाधिकारियों को भेजे आदेश में कहा है कि जिला प्रशासन प्रश्नपत्रों के पहुंचने से पहले ही प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। जिला मुख्यालय से परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों का वितरण जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी की निगरानी में डीआईओएस द्वारा पुलिस सिक्योरिटी में कराए जाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराया जाए। परीक्षा केन्द्रों पर भी प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र गार्ड उपलब्ध कराएं जाएंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी है।