बिहार पुलिस एसआई मुख्य परीक्षा के लिए गणित व रिजनिंग पर हो कमांड

पटना
बिहार अवर पुलिस सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) की ओर से दारोगा मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को संभावित है। इस परीक्षा के माध्यम से 2213 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। मुख्य परीक्षा के लिए 47,900 का चयन हुआ है। मतलब एक सीट पर करीब 22 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होनी है। सीट के छह गुणा रिजल्ट दिया जाएगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के साथ ही शारीरिक परीक्षा की तैयारी भी करनी होगी। परीक्षा के लिए अब दो माह शेष बचे हैं। अभ्यर्थियों की शंकाओं को दूर करने के लिए आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से टेलिकाउंसिलिंग आयोजित की गयी। परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम गुरु रहमान ने अभ्यर्थियों के सवालों के जवाब दिए।

प्रश्न- अंतिम समय में कैसे तैयारी करें? दरभंगा से मुलायम सिंह, डेहरी ऑनसोन से अशोक, खगड़िया से प्रिंस मिश्रा।
उत्तर- सबसे पहले आप रूटीन तैयार कर लें। इसके हिसाब से तैयारी करें। एक दिन में कम से कम दो प्रैक्टिस सेट जरूर बनाएं। दिसंबर से लेकर मार्च तक की प्रतियोगिता दर्पण जरूर पढ़ लें।

प्रश्न- किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं? नवादा से राजेश कुमार, मुंगेर से राजनदंनी।
उत्तर- प्रश्न कहीं से पूछा जा सकता है। इतिहास से अधिक प्रश्न पूछे जाने की संभावना होती है। बिहार की भौगोलिक स्थिति, जीव विज्ञान, रिजनिंग, गणित, संविधान व नागरिक शास्त्रत्त् से प्रश्न पूछे जाएंगे।
 

प्रश्न- गणित, रिजनिंग व सामान्य अध्ययन के लिए किस पुस्तक से तैयारी करें? बेगूसराय से राम कुमार।
उत्तर- गणित और रिजनिंग के लिए आरएस अग्रवाल, सामान्य अध्ययन के लिए प्रतियोगिता दर्पण, किरण स्कैनर और सेट प्रैक्टिस के लिए विद्या सागर सहित अन्य पुस्तकों से बेहतर तैयारी कर सकते हैं।

Exit mobile version