BEd फर्स्ट ईयर के एग्जाम फॉर्म 1 मई तक, फाइनल पर रोक

 मेरठ
 चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध बीएड कॉलेजों में प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म अब एक मई तक भरे जाएंगे। विवि ने प्रथम वर्ष के लिए अंतिम तिथि 20 अप्रैल से बढ़ाकर एक मई की है। हालांकि बीएड फाइनल इयर के परीक्षा फॉर्म फिलहाल रोक दिए गए हैं। फाइनल इयर की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी, लेकिन विवि अब दोबारा से फार्म भरने की नई तिथियां जारी करेगा। विवि के अनुसार प्रथम वर्ष के स्टूडेंट अपने परीक्षा फॉर्म भरने जारी रख सकते हैं। छात्रों को ये फॉर्म दो मई तक संबंधित कॉलेज में जमा करने होंगे, जबकि कॉलेज चार मई तक कैंपस में ये फॉर्म जमा कराएंगे।

विवि ने जारी किए रिजल्ट
सीसीएसयू ने बीडीएस चतुर्थ वर्ष और बीए-एलएलबी पंचम सेमेस्टर के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। छात्र विवि वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर आज से परिणाम देख सकते हैं।

राजनीति विज्ञान की डीआरसी दो मई को
विवि में राजनीति विज्ञान की डीआरसी दो मई को 11 बजे राजनीति विज्ञान विभाग में होगी। कोर्सवर्क उत्तीर्ण कर चुके, लेकिन अब तक डीआरसी में शामिल नहीं हो पाने वाले छात्र उक्त तिथि को शामिल हो सकते हैं। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।