सीबीएसई टर्म-2 के पहले परीक्षार्थियों को टीका लेने की सूचना देनी होगी

पटना
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के टर्म-2 के पहले सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को कोरोना टीका ले लेना है। टीका लेने के बाद परीक्षा के पहले इसकी जानकारी सीबीएसई को देनी है, क्योंकि टर्म-2 के पहले बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों से इसकी जानकारी मांगी जायेगी। इसके लिए बोर्ड द्वारा एक फॉर्मेट तैयार किया जा रहा है। इसमें दसवीं और 12वीं के सभी परीक्षार्थी के टीका लेने की जानकारी देनी होगी।

ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण से बोर्ड परीक्षार्थी का बचाव हो, इसके लिए 18 साल तक के बच्चों को कोरोना टीका लगवाना है। इसमें नौंवी से 12वीं तक के ज्यादातर बच्चे शामिल है। चूंकि अब टर्म-2 परीक्षा 26 अप्रैल से होनी है तो सीबीएसई ने सभी स्कूलों को छात्रों को टीका लगवाने पर जोर दिया है। बिहार की बात करें तो निजी स्कूल में कैंप लगवाकर पहला डोज ज्यादातर बच्चों को दे दिया गया है। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर राजीव रंजन ने बताया कि टर्म-2 परीक्षा के पहले सभी परीक्षार्थियों को कोरोना टीका ले लेना है। वहीं डीईओ अमित कुमार ने कहा कि स्कूली बच्चों को कोरोना टीके की दूसरे डोज देने की तैयारी की जा रही है।