पटना
नवोदय के पूर्ववर्ती छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के बीच शिक्षा और रोजगार को लेकर अलख जगाएंगे। नवोदय नॉलेज सिटी प्लेटफॉर्म के जरिये ऐसे छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।
बोरिंग रोड स्थित एक सभागार में सोमवार को आयोजित पूर्ववर्ती छात्रों के समागम के दौरान यह निर्णय लिया गया। जेएनवि पटना संभाग के एलुमिनाई के समागम पर झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के 100 पूर्ववर्ती छात्र मौजूद रहे। संतोष पांडेय और रंजन झा ने बताया कि अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रहे इस प्लेटफॉर्म के तहत पहले साल आईआईटी और नीट के लिए सौ बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इन बच्चों का चयन पात्रता परीक्षा के आधार पर पटना संभाग के नवोदय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में से किया जायेगा। साल 2023 से नॉलेज सिटी नवोदय के बाहर से भी बच्चों को लाकर उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षित करेगी।
चार्टर्ड अकाउंटेंट और जेएनवी एलुमिनाई त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि आगे चलकर स्किल डेवलपमेंट का केंद्र स्थापित करने की भी योजना है। आईएएस और आजमगढ़ नवोदय के पूर्ववर्ती छात्र और बिहार के जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा , एम्स के डॉ प्रशांत और पटना के नेफ़्रोलोजिस्ट डॉ. शशि ने इसे सराहनीय प्रयास बताया।