बिहार बोर्ड: प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास छात्रों के लिए 423 करोड़

 पटना

शिक्षा विभाग ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 423 करोड़ रुपये जारी किये हैं। यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 की योजना मद की हैं और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने तीन बार में राशि स्वीकृत की हैं। शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने मंगलवार को राशि जारी करते हुए इसकी सूचना महालेखाकार को दी है।

मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना के तहत 249 करोड़ 14 लाख 60 हजार रुपये जारी किए गए हैं। इससे अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों-को प्रति विद्यार्थी 10 हजार रुपये दिये जाएंगे। वहीं पिछड़ा वर्ग योजना के तहत 174 करोड़ 87 लाख 90 हजार जारी किए गए हैं। 10-10 हजार रुपये हर विद्यार्थी को मिलेंगे, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय डेढ़ लाख से कम है।

Exit mobile version