पटना
BSEB Bihar Board 10th 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा में कोरोना संक्रमण से परीक्षार्थियों को बचाया जा सके, इसके लिए सामाजिक दूरी का पालन सख्ती से किया जायेगा। बिहार बोर्ड की मानें तो एक बेंच के दोनों कोनो पर दो ही बच्चे बैठेंगे। उसके पीछे दो फीट की दूरी पर दूसरा बेंच होगा। इस बेंच पर एक छात्र को बैठाया जायेगा। इसके बाद तीसरे बेंच पर फिर दो छात्रों को अलग-अलग बैठाया जायेगा। इसे डायग्राम में बनाकर बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को भेजा है। इसी क्रम में सभी कक्षाओं में परीक्षार्थियों को बैठाया जायेगा। अगर किसी स्कूल में जगह की कमी होगी तो परीक्षार्थियों को बरामदे में बैठाया जायेगा। अगर इसके बाद भी जगह कम पड़ती है तो पंडाल और टेंट लगाकर स्कूलों द्वारा परीक्षा ली जायेगी।
बिहार बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को भेजी गयी है। बोर्ड ने सभी को सख्त निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र पर शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाने वाले छात्र को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा उन सभी परीक्षार्थियों को रूमाल लेकर आने को कहा गया है, जिन्हें सर्दी या खांसने की शिकायत हो। ज्ञात हो कि इंटर परीक्षा एक से 14 फरवरी और मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होगी।
केंद्र पर रखा जाएगा मास्क
परीक्षा शुरू होने के पहले हर छात्र का हाथ धुलवाया जाएगा। इसके बाद ही छात्र कक्षा में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा सभी केंद्रों पर कुल छात्रों की संख्या का पांच फीसदी मास्क भी रखा जाना है। अगर किसी परीक्षार्थी के पास मास्क नहीं होगा तो ऐसे परीक्षार्थी को स्कूल मास्क उपलब्ध कराएगा।