Bihar Board Inter Result 2022: 65 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं की हो चुकी जांच

पटना
Bihar Board Inter Result 2022: कुछ दिन पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12वीं की आधिकारिक आंसर की जारी की थी।  वहीं अब खबर आई है  इंटर मूल्यांकन के तहत 65 फीसदी उत्तरपुस्तिका की जांच हो चुकी है। हर केंद्र पर दो पालियों में मूल्यांकन कार्य चल रहा है।

विषय वार बने मूल्यांकन केंद्र पर कई विषयों की उत्तरपुस्तिका की जांच अंतिम चरण में है। इसमें अतिरिक्त विषय के अलावा भूगोल, इतिहास, जीवविज्ञान आदि शामिल हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो ज्यादातर विषयों की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 60 से 65 फीसदी तक पूरा हो चुका है। हिन्दी और अंग्रेजी विषय में सबसे ज्यादा उत्तरपुस्तिका बची हुई है। इंटर मूल्यांकन 26 फरवरी से शुरू हुआ और आठ मार्च तक चलेगा।  बिहार बोर्ड की मानें तो आठ मार्च तक जिन जिलों में मूल्यांकन कार्य समाप्त नहीं होता है तो जिलों के मूल्यांकन केंद्रों से बची हुए उत्तरपुस्तिकाओं को पटना लाया जाएगा।

इसके बाद पटना के मूल्यांकन केंद्रों पर इसकी जांच की जाएगी। बोर्ड की मानें तो नौवीं परीक्षा चार मार्च तक थी। ऐसे में कई शिक्षक परीक्षा कार्य में लगे थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद शनिवार को कई केंद्रों पर परीक्षकों की संख्या बढ़ाई गयी। पटना डीईओ अमित कुमार ने बताया कि पटना जिले के आठ केंद्रों पर इंटर का मूल्यांकन चल रहा है। समय पर मूल्यांकन समाप्त हो जाएगा। बता दें, कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से शुरू हुआ था, जो 14 फरवरी तक चला था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था।

बीएसईबी 12वीं के परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in है। बोर्ड ने अभी तक बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम की तारीख और समय के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। पिछले साल बीएसईबी इंटर की फाइनल परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई थी। परिणाम 26 मार्च को घोषित किए गए थे।