
नई दिल्ली
बिहार विद्यालय समिति यानी बिहार बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम 16 मार्च 2022 को दोपहर 3 बजे जारी करेगा। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 जारी करने के साथ ही एक बार फिर से बिहार बोर्ड अव्वल बनने जा रहा है। जहां एक ओर यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई व राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं तक शुरू नहीं हुई हैं, वहीं दूसरी ओर बीएसईबी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर रहा है। हाल ही में बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 के नतीजे जारी हुए थे।
बिहार बोर्ड की ओर से इंटर के छात्र-छात्राओं की कॉपियां री-चेक हो चुकी हैं और विद्यार्थियों के अंक और टॉपरों की लिस्ट को तैयार कर लिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे। पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 26 मार्च को जारी किया गया था। इस बार भी देश के कई शिक्षा बोर्डों में बिहार बोर्ड परीक्षा व रिजल्ट के मामले में अव्वल रहेगा।