पटना
राज्य के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पांच दिनों में 25 हजार अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। वहीं लगभग 13 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर दिया है।
अभी छात्रों के पास आवेदन के लिए 20 दिनों का समय बचा हुआ है। हालांकि मगध विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक सत्र 2018-21 के स्नातक छात्रों की परीक्षा नहीं कराने की वजह से वैसे छात्र-छात्राएं जो बीएड करना चाहते थे, वे आवेदन से वंचित रह जाएंगे। अपेयरिंग उम्मीदवार को आवेदन का मौका नहीं दिया गया है। इस वजह से हजारों छात्र परेशान हैं। इधर, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने सभी बीएड कॉलेजों को परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) भरना अनिवार्य कर दिया है। ऐसी स्थिति में बिहार में कई बीएड कॉलेज जो अप्रैजल नहीं भर सके हैं। इन कॉलेजों को नामांकन से दूर रखा जा सकता है। इस मामले पर बीएड प्रवेश परीक्षा के नोडल विश्वविद्यालय के प्रभारी प्रो. अशोक मेहता ने बताया कि एनसीटीई के नियमों का पालन करते हुए कार्य किया जाएगा। एनसीटीई से स्पष्ट आदेश प्राप्त कर लिया जाएगा। अभी तक आवेदन की प्रक्रिया ही चल रही है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है।