Board Exam Datesheet 2023 : राजस्थान बोर्ड ने डेट शीट की जारी, 12th की परीक्षा नौ मार्च से और 10th की 16 मार्च से..

Board Exam Datesheet 2023 : बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (RBSE/BSER) अजमेर द्वारा राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेट शीट यानी टाइम-टेबल जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE/BSER) अजमेर द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएंगी।

बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा नौ मार्च से तो कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी। बोर्ड सचिव ने बताया कि आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है, वहां छात्र राजस्थान बोर्ड परीक्षा तिथियों को देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया है। 

RBSE Board Exam Date Sheet 2023 कैसे डाउनलोड करें?

6081 केंद्रों पर आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा

राजस्थान बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि राजस्थान बोर्ड परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए 6081 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 49 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 24 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। परीक्षा के दौरान यहां विशेष चौकसी बरती जाएगी। 

सभी परीक्षाएं एक ही पारी में होंगी

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षाएं एक ही पारी में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएंगी। यह टाइम टेबल बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।

Exit mobile version