BPSC 66th CCE Interview dates: इंटरव्यू की तारीख और इंटरव्यू के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी

 नई दिल्ली

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के इंटरव्यू की तारीख और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।  बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 689 पदों पर नियुक्ति की जानी है। बीपीएससी के इंटरव्यू 18 मई से 22 जून तक चलेंगे। इंटरव्यू दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। सुबह 10.30 और दोपहर में 2.30 बजे से।बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर उम्मीदवार इंटरव्यू का पूरा शेडयूल चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेटर एक सप्ताह पहले ही जारी किए जाएंगे। अपने रोल नंबर के जरिए उम्मीदवार इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। इंटरव्यू के समय डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन भी होगा। जिसमें इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

Matric (Class 10) सर्टिफिकेट बर्थ डेट के वैरिफिकेसन के लिए

ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
कास्ट कैटेगरी सर्टिफिकेट
EWS, PwD सर्टिफिकेट
उम्र सीमा में छूट के लिए सर्टिफिकेट
दो पासपोर्ट साइज फोटो
उम्मीदवारों को मोबाइल फोन साथ में नहीं लाना है, इसके अलावा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना है।

 

Exit mobile version