बीपीएससी की सहायक अभियंता परीक्षा स्थगित

नई दिल्ली

बिहार लोक सेवा आयोग  ने  सहायक अभियंता असैनिक 2020 की लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गय है। इसके लिए बीपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है, जिस पर लिखा गया है कि परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है। आपको बता दें कि सहायक अभियंता असैनिक की परीक्षा 12 एवं 13 जून को आयोजित होनी थी। इस परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर इस नोटिस को पढ़ा जा सकता है।

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के अधीन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 6421 पदों के लिए 31 मई को लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए 15 हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया है। परीक्षा की तैयारी चल रही है। प्रशासनिक कारणों से परीक्षा तिथि में परिवर्तन भी संभव है।