बीपीएससी ने जारी किया डायट व्याख्याता का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक

पटना

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य के सरकारी ट्रेनिंग कॉलेजों में विभिन्न विषयों के व्याख्याता (लेक्चरर) के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित व्याख्याता (सीमित) प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह जानकारी आयोग के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने दी। इस परीक्षा में बांग्ला और मैथिली विषयों का कोई अभ्यर्थी सफल नहीं हो सका है। 367 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
 
478 पदों के लिए हुई परीक्षा
478 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। साक्षात्कार के लिए 668 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसमें चयनित पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 267 और महिला उम्मीदवारों की संख्या 100 है। इस तरह कुल 367 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। इस तरह 111 पद रिक्त रह गए हैं। सामाजिक विज्ञान में 63, प्राणी विज्ञान में 23, रसायन में 22, भौतिकी में 23, गणित में 22, संस्कृत में छह, उर्दू में ग्यारह, अंग्रेजी में 18, हिन्दी में 20, योजना एवं शोध में 33 उम्मीदवार सफल हुए हैं। फाउंडेशन कोर्स में 54 उम्मीदवार सफल हुए हैं।