पटना
इंटरमीडिएट का 26 फरवरी से और मैट्रिक का मूल्यांकन पांच मार्च से शुरू किया जायेगा। इसके लिए मूल्यांकन केंद्र निर्धारित कर दिया गया है। बिहार बोर्ड की मानें तो इंटर मूल्यांकन आठ मार्च तक चलेगा। वहीं मैट्रिक का मूल्यांकन 17 मार्च तक चलेगा। मूल्यांकन हर दिन सुबह दस बजे से शुरू होगा। 9.30 बजे सभी परीक्षकों को मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश कर जाना है। इंटर मूल्यांकन के लिए परीक्षकों को 25 फरवरी को योगदान करना होगा। मैट्रिक मूल्यांकन के लिए परीक्षकों को चार मार्च को योगदान कर देना है।
ज्ञात हो कि 14 फरवरी को इंटर परीक्षा समाप्त हो जायेगी। वहीं मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी। समय से रिजल्ट प्रकाशित हो सके, इसके लिए मूल्यांकन कार्य शुरू हो जायेगा। बिहार बोर्ड की मानें तो मार्च में इंटर और अप्रैल पहले सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने की संभावना है। बिहार बोर्ड द्वारा पिछले तीन सालों से मार्च में ही इंटर की रिजल्ट जारी किया जाता है, जिससे छात्र को आगे की पढ़ाई के लिए समय मिल सके।
250 तक परीक्षक होंगे एक मूल्यांकन केंद्र पर: हर मूल्यांकन केंद्र पर सौ से 250 के बीच परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है। बोर्ड की मानें तो विषयवार मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।