शिक्षकों के पदों पर निकली बम्पर भर्ती

नई दिल्ली
 टीचर्स की नौकरी (Government jobs) की तलाश कर रहे उम्मीदवरों के लिए बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Secondary Education) ने TGT, Hindi Teacher & Other पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र DSE की आधिकारिक वेबसाइट https://dseodisha.in/ पर उपलब्ध हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 है।

पदों के नाम एवं संख्या – 11403 पद
TGT आर्ट्स – 3308
TGT साइंस – 2370
हिंदी टीचर – 1753
संस्कृत शिक्षक – 1188
फिजिकल एजुकेशन टीचर – 1218

 

योग्यता – 12th/ Graduation/ Bachelor Degree/ B.Sc/ B.E/ B.Tech/ B.Ed/ C.P. Ed/ B.P. Ed/ M. P. Ed या इसके समकक्ष उपाधि होने पर भी स्वीकृति है

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21 से 32 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए कुछ आयु में छूट है।

 

चयन प्रक्रिया – कंप्यूटर आधारित प्रतियोगी परीक्षा टेस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में उम्मीदवार का चयन होगा।

वेतनमान

TGT आर्ट्स, TGT साइंस – 25,300/-

हिंदी टीचर, संस्कृत शिक्षक – 25,300/-

फिजिकल एजुकेशन टीचर – 15,000/-

आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस वर्ग के लिए 600 रूपए और SC/ST/PWD/Ex-s वर्ग के लिए 400 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

आवेदन प्रक्रिया – उम्मीदवार को रोजगार करने के लिए आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।