नई दिल्ली
टीचर्स की नौकरी (Government jobs) की तलाश कर रहे उम्मीदवरों के लिए बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Secondary Education) ने TGT, Hindi Teacher & Other पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र DSE की आधिकारिक वेबसाइट https://dseodisha.in/ पर उपलब्ध हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 है।
पदों के नाम एवं संख्या – 11403 पद
TGT आर्ट्स – 3308
TGT साइंस – 2370
हिंदी टीचर – 1753
संस्कृत शिक्षक – 1188
फिजिकल एजुकेशन टीचर – 1218
योग्यता – 12th/ Graduation/ Bachelor Degree/ B.Sc/ B.E/ B.Tech/ B.Ed/ C.P. Ed/ B.P. Ed/ M. P. Ed या इसके समकक्ष उपाधि होने पर भी स्वीकृति है
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21 से 32 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए कुछ आयु में छूट है।
चयन प्रक्रिया – कंप्यूटर आधारित प्रतियोगी परीक्षा टेस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में उम्मीदवार का चयन होगा।
वेतनमान –
TGT आर्ट्स, TGT साइंस – 25,300/-
हिंदी टीचर, संस्कृत शिक्षक – 25,300/-
फिजिकल एजुकेशन टीचर – 15,000/-
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस वर्ग के लिए 600 रूपए और SC/ST/PWD/Ex-s वर्ग के लिए 400 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
आवेदन प्रक्रिया – उम्मीदवार को रोजगार करने के लिए आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।