CBSE Time Table 2022 : मुख्य विषयों की परीक्षा में दो से पांच दिन का गैप, JEE Main से टकराव नहीं

मुजफ्फरपुर

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म 2 परीक्षा में मुख्य पेपर में परीक्षार्थियों को दो से लेकर पांच दिन तक का गैप मिलेगा। शुक्रवार को सीबीएसई की ओर से जारी टर्म 2 की परीक्षाओं की डेट शीट जिले के परीक्षार्थियों को राहत देने वाली रही। इस डेट शीट को छात्रों से लेकर स्कूल प्रबंधन तक ने छात्र हित में बताया।

बोर्ड की ओर से जारी डेट शीट के अनुसार 10वीं बोर्ड की परीक्षा एक महीना तो 12वीं बोर्ड की टर्म 2 की परीक्षा करीब डेढ़ महीने तक चलेगी। हालांकि, मुख्य विषय का पेपर पहले ही खत्म हो जाएगा। सीबीएसई स्कूल संगठन नॉर्दन सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा ने बताया कि पेंटिंग समेत कई पेपर ऐसे हैं जिनकी परीक्षा एक घंटे तक चलेगी। वहीं, मुख्य विषयों की परीक्षा दो घंटे की होगी। हर दिन एक शिफ्ट में ही परीक्षा होगी।
 

सीबीएसई 12वीं डेटशीट

2 मई को: हिन्दी
4 मई को: वेब एप्लीकेशन
6 को: सोशलॉजी
7 को: केमेस्ट्री
13 को: इंग्लिश
18 को: ज्योग्राफी
20 को: फिजिक्स
23 को:एकाउंटेंसी

24 को: पॉलिटिकल साइंस
25 को: होम साइंस
28 को: इकोनॉमिक्स
30 को: बायो

2 जून को: फिजिकल एजुकेशन
6 को: पेंटिंग
10 को: हिस्ट्री
13 को: कम्प्यूटर साइंस
15 को: साइकोलॉजी

10वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि
27 अप्रैल को: इंग्लिश
5 मई को: मैथ
7 को : संस्कृत
10 को : साइंस
12 को : उर्दू,
14 को : सोशल साइंस
18 को : हिन्दी
23 को : कम्प्यूटर

जेईई मेन से नहीं टकराएंगी 12वीं की परीक्षाएं : प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा की डेटशीट को जेईई मेन परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। 12वीं की परीक्षा की तिथियां जेईई मेन 2022 की तारीखों से नहीं टकराएं, इसका सीबीएसई ने पूरा ध्यान रखा है। इससे छात्रों को नुकसान नहीं होगा। परीक्षार्थियों से परीक्षा में अधिकतर केस बेस्ड प्रश्न पूछे जायेंगे।