नई दिल्ली
CTET Result 2021 Live Updates : सीटीईटी रिजल्ट का इंतजार जारी है। अभ्यर्थी 11 दिन से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट अपलोड होने के बाद सीईटीटी अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। सीबीएसई की ओर से अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर कोई नया अपडेट नहीं आया है। सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट की संभावित तिथि 15 फरवरी बताई थी। परिणाम की राह देख रहे अभ्यर्थियों में खासा रोष है। कुछ अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर यह भी शिकायत की है कि वह सीबीएसई की वजह से केंद्रीय विद्यालय में निकली कॉन्ट्रेक्चुअल भर्ती में आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट निकालने में बहुत देरी कर रहा है।
– एक अभ्यर्थी ने कहा कि क्या है जिम्मेदारी नहीं बनती कि आधिकारिक वेबसाइट पर कम से कम एक नोटिस जारी किया जाए। केवीएस की कॉन्ट्रेक्चुअल भर्ती निकली हुई है। लेकिन आप चुनाव में बिजी हैं।
– अभ्यर्थियों का कहना है कि सीबीएसई की ओर से कम से कम नोटिस जारी होना चाहिए कि रिजल्ट कब जारी होगा। उनका कहना है कि वह दिन में कई कई बार सीटीईटी वेबसाइट चेक कर रहे हैं, इसका उनका समय व्यर्थ हो रहा है।
– परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 से 21 जनवरी, 2022 तक पूरे भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
– सीटेट पेपर -1 में सफल उम्मीदवार फर्स्ट क्लास से लेकर 5वीं क्लास तक के लिए होने वाली टीचर भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।
– सीबीएसई द्वारा सीटीईटी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।