माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण 27 दिसम्बर से

लखनऊ
माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण 27 से 31 दिसम्बर के बीच होगा। परीक्षा केन्द्रों की अंतिम सूची परिषद को उपलब्ध कराने की आखिरी तारीख 12 जनवरी, 2022 होगी।  परिषद की प्रथमा से लेकर उत्तर मध्यमा तक की वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारिण नीति जारी कर दी गई है। परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय ने नीति सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेज दी है। परीक्षा केन्द्र बनाने में निम्न वरीयताक्रम में रखा जाएगा-सरकारी, सहायताप्राप्त व निजी स्कूल। किसी भी केन्द्र में परीक्षार्थी अधिकतम 500 और न्यूनतम 200 से कम न हो। दिव्यांग छात्र-छात्राओं व बालिकाओं को यथासंभव स्वकेन्द्र की सुविधा दी जाएगी।

यदि किसी जिले में संस्कृत माध्यमिक स्कूलों में कुल छात्र संख्या 200 से कम है तो न्यूनतम दूरी का ध्यान रखते हुए एक ही परीक्षा केन्द्र बनाया जाए। जिन स्कूलों में परीक्षा केन्द्र के लिए प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व गोपनीयता के लिए कम से कम दो लोहे की अलमारियां व इन्हें रखने के लिए सुरक्षित स्थान की उपलब्धता का ध्यान रखा जाए।

यदि विषम परिस्थतियां व स्कूलों की अनुपब्धता हो तो बालकों का केन्द्र पांच से 10 किमी की परिधि में और उत्तर मध्यमा के विद्यार्थियों को 15 किमी और प्रथमा/ पूर्व मध्यमा के विद्यार्थियों को 10 किमी की परिधि में बनाया जाए। परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे या डीवीआर समेत सीसी कैमरे लगे शिक्षण कक्ष उपलब्ध होना चाहिए। परीक्षा केन्द्र निर्धारित करने के अन्य मानक यूपी बोर्ड की तरह है।