नई दिल्ली
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने विभिन्न पदों के लिए हुई चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यार्थियों के बायोमीट्रिक एवं फोटो सत्यापन के लिए नई तिथि जारी की है। यह सत्यापन 28 से 31 जनवरी के बीच कड़कड़डूमा स्थित डीएसएसएसबी कार्यालय में होगा, पहले यह 17 से 20 जनवरी के बीच होना था।
कर्मचारी सेवा चयन बोर्ड में जूनियर केमिस्ट, जूनियर इंजीनियर सिविल और इलेक्ट्रिकल, स्टोर कीपर, एनवायरमेंट इंजीनियर आदि पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी हुई है, जिसके बाद अब चयनित अभ्यार्थियों का फोटो और बायोमीट्रिक सत्यापन होना है। इसके लिए चयनित अभ्यार्थियों को अपने साथ सर्विस बुक, नियुक्ति पत्र, पुलिस वेरिफिकेशन, मेडिकल रिपोर्ट और सरकारी पहचान पत्र ले जाना होगा।
फरवरी में होने वाली डीएसएसएसबी की भर्ती परीक्षाएं
विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए फरवरी माह की 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 और 27 तारीख को होगी। इससे पहले आयोग ने अक्टूबर, नवंबर में कई पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित की थीं।
तिथि परीक्षा
20 फरवरी – असिस्टेंट फोरमैन (डीटीसी), काउंसलर (महिला एवं बाल कल्याण विभाग), फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) – आयुष निदेशालय