परीक्षा की तैयारी : अर्थशास्त्रत्त् में प्रश्नों का सटीक उत्तर दें, तभी पूरे अंक मिलेंगे, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

 पटना

अर्थशास्त्रत्त् में लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का सटीक उत्तर दें, तभी पूरे अंक मिलेंगे। प्वाइंट में लिख कर उत्तर देने से परीक्षकों को मूल्यांकन करने में आसानी होती है और पूरे अंक मिलते हैं। प्वाइंट लिखकर उसे नीले पेन से अंडरलाइन कर दें। इससे उत्तर स्पष्ट दिखता है।

लघु उत्तरीय प्रश्न का उत्तर अधिकतम 40 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 120 शब्दों तक रखें। यह सलाह इंटर के परीक्षार्थियों को कॉलेज ऑफ कॉमर्स के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर डॉ. इमत्याज हसन ने दिये। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में प्रो. इमत्याज हसन ने कहा कि हर प्रश्न का उत्तर सटीक शब्दों में दें।

उन्होंने बताया कि वस्तुनिष्ठ प्रश्न में केवल 50 प्रश्नों का ही उत्तर दें। अधिक उत्तर देने का कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि मूल्यांकन सिर्फ प्रथम 50 प्रश्नों का ही होगा। वहीं लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में इधर-उधर की बातें नहीं लिखें। परिभाषा और उत्तर के प्वाइंट अंग्रेजी में भी लिखें। दो उत्तर के बीच दो से तीन लाइन अवश्य छोड़ें, इससे उत्तर स्पष्ट और सुंदर दिखेगा। उत्तर लिखने में एक ही पेन का इस्तेमाल करें।