पटना
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने की वजह से राज्य भर के सभी 535 प्रखंडों में चल रहे कस्तूरबा विद्यालय को सोमवार से बंद कर दिया गया। इसके बाद छात्राओं को उनके अभिभावकों के पास भेज दिया गया। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार विद्यालय अभी 21 जनवरी तक बंद रहेंगे। वर्तमान में कक्षा छठी से दसवीं तक यहां दो लाख नौ हजार 840 छात्राएं नामांकित हैं।
ज्ञात हो कि मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के बाद कस्तूरबा विद्यालय को बंद करने की घोषणा की गई थी। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद दो अक्टूबर 2021 को विद्यालय खोला गया। तीन महीने बाद ही दस जनवरी 2022 से फिर कस्तूरबा विद्यालय बंद कर दिये गये हैं। इस तरह पिछले तीन सालों में तीन महीने भी सही से कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ाई नहीं हो पायी है।
कोरोना काल में छात्राओं की पढ़ाई चालू रहे, इसके लिए फिर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी। जिन छात्राओं के पास स्मार्ट फोन हैं, उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा दी जाती है। इस बार भी सभी शिक्षिकाओं को ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
सारे कस्तूरबा विद्यालय को बंद करने का आदेश दिया गया है। विद्यालय आवासीय है, ऐसे में एक साथ इतनी छात्राओं को रखना सही नहीं है। सोमवार से सारे कस्तूरबा विद्यालय खाली करवा दिये गये हैं।