
अहमदाबाद
गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) एचएससी (कक्षा 12वीं) साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करने वाला है. जो छात्र मार्च-अप्रैल 2022 में हुई गुजरात 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे बोर्ड (GSEB) की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने लिए छात्रों को अपना सीट नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा.
कब जारी होगा गुजरात बोर्ड एचएससी रिजल्ट 2022?
GSEB Class 12 Science Result 2022 की तारीख और समय की जानकारी गुजरात सरकार में एजुकेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी के कैबिनेट मंत्री जीतू वघानी (Jitu Vaghani) ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. उन्होंने ट्विट कर बताया कि गुजरात 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट आज 12 मई को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. हालांकि अभी तक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी नहीं दी गई है.
How to Check GSEB HSC Result 2022: यहां देखें 12वीं साइंस रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाना होगा.
स्टेप 2: होम पेज पर 'GSEB 12th science results'लिंक एक्टिव हो जाएगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और सीट नंबर दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके आगे के लिए अपने पास रख लें.
कब हुई थी परीक्षा?
12वीं साइंस स्ट्रीम के एग्जाम राज्य भर में 28 मार्च से शुरू हुए थे और 08 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे. इस दौरान लाखों छात्रों ने गुजरात 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. परीक्षाओं का आयोजन कोविड-19 दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया था.