बेल्लारी
कर्नाटक के बेल्लारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी केआर नंदिनी ने अपनी डिलिवरी के लिए प्राइवेट की जगह सरकारी अस्पताल को चुना। बेल्लारी जिला पंचायत की सीईओ आईएएस अधिकारी केआर नंदिनी ने बुधवार को नॉर्मल डिलीवरी से बच्ची को जन्म दिया। अपनी डिलिवरी के लिए नंदिनी ने किसी बड़े प्राइवेट अस्पताल की बजाय सरकारी अस्पताल को चुनकर मिसाल कायम की है।
नंदिनी 2017 बैच की अधिकारी हैं और उन्होंने आईएएस परीक्षा में टॉप किया था। वह दो साल पहले बेल्लारी आयी थीं। इससे पहले वे तप्तिूर में सहायक आयुक्त थीं। वह नंदिनी कोलार के केम्बोडी गांव के रहने वाली हैं।
नंदिनी प्रसिद्ध विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी वश्विवद्यिालय (वीटीयू) में सिविल इंजीनियरिंग में स्वर्ण पदक विजेता हैं। सरकारी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के जरिए बच्ची को जन्म देने से वह दूसरों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। गौरतलब है कि ठीक चार साल पहले बेल्लारी जिला पंचायत के सीईओ रहे आईएएस अधिकारी एसएस नकुल की पत्नी पूजा ने भी इसी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था।