JEE Main 2022: जेईई मेन के पहले दिन गणित ने उलझाया

 पटना
 
जेईई मेन परीक्षा की शुरुआत गुरुवार से हो गई। पहले दिन बीआर्क के लिए पेपर टू ए और बी प्लानिंग के लिए पेपर टू बी की परीक्षा हुई। जेईई मेन बीआर्क और बी प्लानिंग पेपर दो स्लॉट में हुई। पहले दिन छात्रों की उपस्थिति 80 प्रतिशत के आसपास रही। इसमें कुल 400 अंकों की परीक्षा हुई। गणित में 25 प्रश्न, ड्राइंग में दो प्रश्न और एप्टीटयूड टेस्ट में 50 प्रश्न पूछे गए थे। छात्रों ने बताया कि बी आर्क व बी प्लानिंग में गणित के प्रश्न थोड़ा कठिन पूछे गए थे। इसमें छात्रों को थोड़ी परेशानी हुई। वहीं ड्राइंग व एप्टीटयूड के प्रश्न आसान थे।

आरएफएस के निदेशक राज चित्रकार ने बताय कि प्रश्नों का स्तर ठीक था। गणित, एप्टीटयूड और ड्राइंग को बेहतर तरीके से बनाने वाले छात्रों का रिजल्ट हो जाएगा। इधर पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे और दोपहर तीन से शाम छह बजे तक हुई। परीक्षा लगातार 29 जून तक चलेगी। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित हो रही है। शुक्रवार से एनआईटी में नामांकन के लिए परीक्षा होगी। पटना सहित 35 शहरों में परीक्षा के लिए केंद्र बनाये गये हैं। बिहार से करीब 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पूरे देश में 501 शहरों के साथ 22 विदेश के शहरों में ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित होनी है।

झारखंड के रांची में एक केंद्र से परीक्षा देकर लौटे छात्र-छात्राओं ने बताया कि कुल मिलाकर प्रश्न ठीक-ठाक था। लेकिन गणित के प्रश्न काफी उलझानेवाले थे। जिसका गणित पर कमांड नहीं होगा वह छात्र फंस गया होगा। वहीं कुछ छात्रों ने कहा कि प्रश्न ठीक था, परीक्षा देकर लौट रही एक छात्रा ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अन्य सभी विषय ठीक था, परंतु गणित के प्रश्न अनसुलझे थे, बनाने में काफी दिक्कतें हुईं। हालांकि कुल मिलाकर पेपर अच्छा गया है। वहीं छात्र अभिमन्यु कुमार ने बताया कि गणित छोड़कर बाकी ठीक था। निगेटिव मॉर्किंग के कारण काफी समझ कर उत्तर देना पड़ा।