लखनऊ
जेईई मेंस 2022 के दूसरे सेशन की परीक्षा नौ केन्द्रों पर सोमवार से शुरू हुई। दूसरे सेशन की परीक्षा 29 जुलाई तक होगी। सोमवार से शुरू हुई परीक्षा दो प्पाली में हुई। पहले दिन बीई और बीटेक में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में छात्रों को केमेस्ट्री, फिजिक्स के प्रश्न पत्र ने राहत दी लेकिन गणित के सवालों ने परेशान किया।
अभ्यर्थियों ने बताया कि गणित के पेपर में सवाल मुश्किल नहीं थे लेकिन लम्बे सवालों की वजह से परेशानी हुई। एनटीए द्वारा आयोजित जेईई की परीक्षा में सात हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। पहली पाली सुबह नौ से 12 एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से छह के बीच हुई। फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित में 30- 30 प्रश्न पूछे गए थे। तीनों परीक्षाएं 100-100 अंकों की थीं। संख्यात्मक प्रश्नों के सही उत्तर के लिए चार एवं गलत उत्तर देने पर एक अंक की माइनस मार्किंग है।
लाइट, सर्वर से परेशानी
जेईई मेंस दूसरे सेशन की परीक्षा में एक केन्द्र में सर्वर खराब होने की शिकायत सामने आयी। वहीं एक केन्द्र पर बार बार लाइट जाने से छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ा।