झारखंड सरकार का फैसला, 7 मार्च से सभी जिलों के खुलेंगे स्कूल

 नई दिल्ली

झारखंड में कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों के स्कूल को खोलने की अनुमति दे दी है। पहले सात जिलों में पहली से कक्षा 9वीं तक स्कूल खोलने पर प्रतिबंध था।  जिसे हटा दिया है। अब कक्षा एक से लेकर सभी कक्षाओं की पढ़ाई होगी और 7 मार्च से स्कूल खोले जाएंगे।  हालांकि मार्च में ऑफलाइन परीक्षा नहीं कराई जाएगी।

बता दें, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया. उच्च शिक्षा के संस्थानों जैसे कॉलेज, विश्वविद्यालय और आईटीआई को पहले फिर से खोलने की अनुमति दी गई थी। बता दें,  झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान COVID-19 मामलों में केवल 62 मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कुल कोविड केस बढ़कर 4,34,219 हो गए हैं।

पिछले 24 घंटों में कोई ताजा मौत नहीं होने के कारण टोल 5,313 पर रहा। राज्य की राजधानी रांची, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला में पिछले 24 घंटों के दौरान 11-11 मामले दर्ज किए गए।