आज घोषित किए जाएंगे कर्नाटक एसएसएलसी के नतीजे

नई दिल्ली
 

 बिहार बोर्ड, एमपी बोर्ड और छत्तीसगढ़ बोर्ड के बाद कर्नाटक बोर्ड भी अब 10वीं क्लास के नतीजे जारी करने के लिए तैयार है। कर्नाटक एसएसएलसी के नतीजे आज एक बजे ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in और sslc.karnataka.gov.in पर जारी किए जाएंगे।  इसकी जानकारी कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने ट्विटर पर दी है।

कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2022 के रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले sslc.karnataka.gov.in, karresults.nic.in और results.gov.in पर जाएं। यहां होम पेज पर जिए गए रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक कर एसएसएलसी रिजल्ट पर क्लिक कर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कैसे तैयार हुआ है रिजल्ट
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश अनुसार दसवीं का रिजल्ट फाइनल आंसर की जारी करने के बाद ही जारी किया जा रहा है। बोर्ड ने परीक्षाओं के बाद आंसर की जारी की थी, इसके बाद इस पर आपत्ति दर्द कराई गई थी और फिर पाइनल आंसर की जारी की। सके बाद ही कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी का रिजल्ट जारी किया जा रहा है।

Exit mobile version