
लखनऊ
यूपीटीईटी के दोनों पालियों में प्रश्न पत्र सामान्य रहे। सिर्फ गणित विषय ने अभ्यर्थियों को परेशान किया। पहली पाली में कक्षा एक से पांच तक के लिए अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, बाल विकास, गणित के प्रश्न थे। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि पूर्व में 28 नवम्बर को निरस्त हुई परीक्षा की पहली पाली में आधे से ज्यादा प्रश्न पत्र हल कर लिया था। निरस्त हुई परीक्षा के प्रश्न पत्र की तुलना में रविवार को हुई प्रश्न पत्र में सिर्फ गणित के सवाल के मुश्किल थे। वहीं दूसरी पाली में सामान्य विषय के प्रश्न औसत थे और चयनित विषयों में स्तरीय सवाल पूछे गए थे। दोनो ही पालियों में 150-150 अंक के लिए अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक था।
लखनऊ की एक यूपीटीईटी अभ्यर्थी मानसी मिश्रा ने कहा कि हिन्दी, अंग्रेजी के प्रश्न पत्र सरल थे। वहीं गणित से सम्बंधित सवालों ने थोड़ा परेशान किया। जिनको हल करने में अन्य विषयों से थोड़ा ज्यादा समय लगा। एक अन्य निदा फातिमा ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल स्कैनिंग थी। एक बार परीक्षा पूर्व स्थगित हो चुकी है इसलिए पुलिस की सर्तकता ज्यादा थी। दोनों ही प्रश्न पत्र औसत थे।