एमबीबीएस और पीजी की सीटें कम नहीं होंगी, एनएमसी ने जारी किया आदेश

 नई दिल्ली

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए मेडिकल में एमबीबीएस और पीजी की सीटें कम नहीं की जाएंगी। यह पिछले साल की भांति ही रहेगी। एनएमसी ने हाल में एक आदेश जारी कर यह जानकारी दी है। बता दें कि देश में 542 मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें एमबीबीएस की 76928 सीटें हैं जबकि पीजी की 42720 सीटें हैं। इसमें एम्स, पीजीआई चंडीगढ़ और जिपमेर की सीटें शामिल नहीं हैं।

माना जा रहा है कि यह कदम कोरोना महामारी के चलते उठाया जा रहा है जिसमें कॉलेजों के नवीनीकरण से लेकर नीट परीक्षा, काउंसिलिंग आदि के कार्य को समय पर पूरा नहीं किया जा सकता है।

एनएमसी के मुताबिक, इसलिए सीटों को न बढ़ाया गया है और न घटाया गया है। इससे छात्रों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। खासकर सीटें घटने से मुश्किल पैदा होती है।

Exit mobile version