नई दिल्ली
FMG Exam 2022: कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भारत लौटे अंतिम वर्ष के मेडिकल छात्रों (जिन्हें अपने शिक्षण संस्थानों से 30 जून 2022 या उससे पहले डिग्री प्राप्त हुई है) को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट (एफएमजी) परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आयोग ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि एफएमजी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को एक साल की बजाय दो साल की कम्पल्सरी रोटेटिंग मेडिकल इंटर्नशिप (सीआरएमएआई) करनी होगी। एनएमसी ने कहा कि विदेशी चिकित्सा स्नातक दो साल सीआरएमआई पूरा करने के बाद ही पंजीकरण के लिए योग्य होंगे। इन छात्रों को एक बार यह छूट दी गई है। भविष्य में ऐसा नहीं किया जाएगा।
जो भारतीय छात्र अपने स्नातक चिकित्सकीय पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में थे (जिन्हें कोविड-19, रूस-यूक्रेन युद्ध आदि के चलते विदेशी चिकित्सा संस्थान छोड़ना पड़ा था) और जिन्हें बाद में अपने संस्थान से पाठ्यक्रम पूरा करने का प्रमाण पत्र 30 जून 2022 या उसके पहले मिल चुका है, उन्हें एफएमजी परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलेगी।