एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, जानें अगली परीक्षा रेस और कूद के नियमों के बारे में

 नई दिल्ली

MP Police Result 2022 : मध्य प्रदेश पुलिस में 6000 कांस्टेबल की भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम peb.mp.gov.in पर जारी कर दिया गया है। अब सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और मापतौल परीक्षा देनी होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) तीन विधाओं – 800 मीटर दौड़, गोला फेंक व लंबी कूद में संपन्न की जाएगी। कांस्टेबल जीडी के अभ्यर्थियों को 2 मिनट 45 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 19 फीट 7.260 किग्रा का गोला फेंकना होगा। इसके बाद 13 फीट की लंबी कूद मारनी होगी। महिलाओं को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 15 फीट 4 किग्रा का गोला फेंकना होगा।

इसके बाद 10 फीट की लंबी कूद मारनी होगी। वहीं कांस्टेबल रेडियो के अभ्यर्थियों को भी 2 मिनट 45 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 19 फीट 7.260 किग्रा का गोला फेंकना होगा। इसके बाद 12 फीट की लंबी कूद मारनी होगी।

 

मापतौल पर अभ्यर्थी की कद-काठी देखी जाएगी। जानें क्या होनी चाहिए कद-काठी
– कांस्टेबल जीडी पद के जनरल, एससी व ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 168 सेमी और सीना 81 सेमी हो। सीना फुलाकर कम से कम 86 सेमी हो। एससी अभ्यर्थियों को लंबाई में 8 सेमी की छूट दी गई है। सीना 76-81 सेमी हो।

– कांस्टेबल जीडी पद की जनरल, एससी व ओबीसी महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 155 सेमी होनी चाहिए।