MPBSE MP Board 10th 12th Result 2022 : इस महीने के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं नतीजे

नई दिल्ली

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2022 : एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट ( MPBSE 10th 12th Result 2022 ) को लेकर स्टूडेंट्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे अप्रैल के महीने के तीसरे या चौथे सप्ताह तक जारी हो सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि पहले 12वीं का परिणाम जारी होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in व mpbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि एमपी बोर्ड की कॉपी चेकिंग का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। अब रिजल्ट बनाने की तैयारी चल रही है।

एमपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं में करीब 18 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसलिए रिजल्ट जारी होने में थोड़ा समय लग रहा है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपी बोर्ड ) ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की थी।

इस बार एमपी बोर्ड की मार्किंग स्कीम के तहत 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की थ्योरी परीक्षा 80 अंको की हुई। शेष 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के तहत दिए जाएंगे। प्रैक्टिकल वाली परीक्षाओं में थ्योरी के लिए 70 और प्रैक्टिकल के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं। 

Exit mobile version