नई दिल्ली
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएसी) ने राज्य सिविल सेवा ( पीसीएस ) और राज्य वन सेवा परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। राज्य सिविल सेवा में इस बार 283 पदों पर भर्तियां निकाली गी हैं। राज्य सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा- 2021 की तिथि 24 अप्रैल 2022 मुकर्रर की गई है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक आवेदक mppsc.nic.in , mponline.gov.in और mppsc.com पर जाकर 10 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी है। राज्य सेवा परीक्षा 2021 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदक आवेदन पत्र में सावधानी से इनका चयन करें।
राज्य सिविल सेवा भर्ती के लिए योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
21 वर्ष 40 वर्ष । आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।
राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक सभी आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।
चयन
सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 10 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 9 फरवरी 2022
फॉर्म में करेक्शन – 15 जनवरी से 11 फरवरी ।
प्रारंभिक परीक्षा – 24 अप्रैल 2022
एडमिट कार्ड – 15 अप्रैल 2022