नई दिल्ली
NEET-PG 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET- PG 2021 काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट आज जारी करेगा। नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी, 2022 को शुरू हुआ था।
MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित, उम्मीदवार अपना परिणाम mcc.nic.in पर देख सकते हैं। आवंटित कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 23 जनवरी से 28 जनवरी, 2022 के बीच होगी। NEET PG 2021 के लिए आवंटित कॉलेज में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और ट्यूशन फीस का भुगतान करना होगा।
काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए आवेदन 3 फरवरी, 2022 से शुरू होंगे। नीट पीजी काउंसलिंग एमडी / एमएस / डिप्लोमा / पीजी डीएनबी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
इस साल MCC NEET PG 2021 के लिए AIQ काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित करेगा: AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड। इसके अलावा, 2020 में किए गए AIQ के दूसरे राउंड के पूरा होने के बाद कोई भी सीट संबंधित राज्यों को वापस नहीं की जाएगी।