पटना
इस बार केंद्रीय कोटे के नीट यूजी में नामांकन के लिए तीन बार शिड्यूल को संशोधित करना पड़ा है। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने केंद्रीय कोटा की 15 फीसदी सीटों पर फिर संशोधित शिड्यूल जारी किया है। पहले राउंड का संशोधित सीट अलॉटमेंट जारी करने के बाद काउंसिलिंग तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। संशोधित शिड्यूल के अनुसार अब पहले राउंड में शामिल छात्र नौ फरवरी तक आवंटित कॉलेजों में नामांकन ले सकते हैं। इससे पहले सात फरवरी तक रिपोर्टिंग करने का समय दिया गया था। छात्र आवंटन लेटर डाउनलोड करने के बाद आवंटित कॉलेज में व्यक्तिगत या ऑनलाइन रिपोर्टिंग भी कर सकते हैं। छात्र नामांकन नोडल ऑफिसर से संपर्क कर अपना नामांकन शिड्यूल निश्चित कर सकते हैं। छात्रों को ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ रिपोर्ट करनी है। फर्स्ट राउंड में छात्रों को फ्री एग्जिट है।
सेकेंड राउंड के लिए 16 से फ्रेश रजिस्ट्रेशन: दूसरे राउंड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू होगी। इसमें पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले छात्र भी दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को सिक्यूरिटी फीस भी जमा करानी होगी। जिन्होंने पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। उन्हें सीधे 17 से 21 फरवरी के बीच कॉलेज च्वाइस भरना होगा। वहीं 21 फरवरी को ही शाम चार से रात 11:55 बजे तक च्वाइस लॉकिंग होगी। नया रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों के लिए भी यही शिड्यूल रहेगा। इसके बाद 24-25 फरवरी को सीट अलॉटमेंट होगा। 26 फरवरी को सेकेंड राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होगा। जिन छात्रों को कॉलेज आवंटित होगा, उन्हें 27 फरवरी से 4 मार्च तक आवंटित कॉलेज में ज्वाइनिंग देनी होगी। दूसरे राउंड में कोई फ्री एग्जिट नहीं है। छात्रों को आवंटित कॉलेजों में 20 से 27 मार्च तक एडमिशन लेना होगा।
बदलाव
थर्ड राउंड मॉपअप राउंड होगा। इसमें भी फ्रेश रजिस्ट्रेशन का मौका स्टूडेंट्स को मिलेगा। राउंड 1 और राउंड 2 में रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। ऐसे छात्र जिन्हें दूसरे राउंड में कॉलेज आवंटित हो चुका है और उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सिक्यूरिटी फीस भी जमा करानी होगी। थर्ड राउंड की च्वाइस फिलिंग 11 से 14 मार्च तक कर सकते हैं। च्वाइस लॉक 14 मार्च को ही शाम चार से रात 11:55 बजे तक किया जा सकता है। 17 व 18 मार्च को सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस होगा और 19 मार्च को मॉपअप राउंड का रिजल्ट जारी किया जायेगा।
स्ट्रे वैकेंसी राउंड का एडमिशन 29 मार्च से : इसके बाद चौथा राउंड स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। इसमें कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। अभी तक जिन स्टूडेंट्स को सीट आवंटित नहीं हुई है, उन्हें ऑनलाइन सीट आवंटन किया जायेगा। इसका रिजल्ट 29 मार्च को जारी होगा। एडमिशन 30 मार्च से 4 अप्रैल तक होगा।