केजीएमयू व लोहिया संस्थान में नीट यूजी काउंसिलिंग 27 जनवरी से, तैयारी तेज

 लखनऊ

नीट यूजी की काउंसिलिंग 27 से 31 जनवरी के बीच होगी। केजीएमयू व लोहिया संस्थान में काउंसिलिंग होगी। केजीएमयू में बड़ी संख्या में मरीज व उनके तीमारदार आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में केजीएमयू प्रशासन काउंसिलिंग परिसर से इतर कराने पर विचार कर रहा है।

केजीएमयू अधिकारियों का कहना है कि ट्रॉमा सेंटर, क्वीनमेरी, लारी समेत दूसरे विभागों में बड़ी संख्या में मरीज इमरजेंसी में आ रहे हैं। ऐसे में परिसर में मरीज-तीमारदारों की काफी गहमागहमी रहती है। बड़ी संख्या में मरीज-तीमारदार पॉजिटिव आ रहे हैं। डॉक्टर-कर्मचारी भी संक्रमण की गिरफ्त में आ रहे हैं। ऐसे में काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थी व उनके माता-पिता भी आएंगे। इससे संक्रमण के प्रसार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले बच्चों व उनके माता-पिता को संक्रमण से बचाने के लिए काउंसिलिंग के लिए सुरक्षित स्थान की तलाश की जा रही है। अभी तक कलाम सेंटर में काउंसिलिंग हो रही थी। यहां से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन हो रहा है। कोरोना से बचाव का टीकाकरण हो रहा है। दूसरी शैक्षिक गतिविधियां चल रही हैं। कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि कोरोना के प्रसार को रोकने की दिशा में उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

Exit mobile version