NEET UG : नीट सेकेंड राउंड के लिए आज जारी होगा सीट मैट्रिक्स

 पटना

NEET UG 2021 : मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से केंद्रीय कोटा की 15 प्रतिशत सीटों पर पहले राउंड के तहत नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई। अब सेकेंड राउंड की प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

14 से 15 तक वेरिफिकेशन और सीट मैट्रिक्स जारी होगा। सेकेंड राउंड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू होगी। इसमें पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले छात्र भी सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने सिक्यूरिटी फीस भी जमा करानी होगी। ऐसे छात्र, जिन्होंने पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। उन्हें सीधे 17 से 21 फरवरी के बीच कॉलेज च्वाइस भरनी होगी। 21 फरवरी को ही शाम चार से रात 11:55 बजे तक च्वाइस लॉकिंग होगी। नया रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र के लिए भी यही शिड्यूल रहेगा। इसके बाद 24-25 फरवरी को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस होगा और 26 फरवरी को सेकेंड राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होगा। जिन छात्रों को कॉलेज आवंटित होंगे, उन्हें 27 फरवरी से 4 मार्च के तक आवंटित कॉलेज में ज्वाइनिंग देनी होगी। दूसरे राउंड में कोई फ्री एग्जिट नहीं है।थर्ड राउंड मॉपअप राउंड होगा। मॉपअप की प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू होगी।

Exit mobile version