नई शिक्षा नीति : उत्तर प्रदेश के एक और विश्वविद्यालय में एनईपी लागू

लखनऊ
 
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के तहत पढ़ाई उच्च शिक्षा में शुरू हो गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक में एनईपी लागू होने के बाद अब ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय (केएमसी) में भी एनईपी लागू करने की घोषणा कर दी गई है। सत्र 2022-23 में दाखिले एनईपी के तहत होंगे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में नैक मूल्यांकन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने की अपील की थी। जिसके बाद इस दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। प्रदेश में लखनऊ विश्वविद्यालय एनईपी लागू करने वाला पहला संस्थान बना। जिसके बाद अन्य विश्वविद्यालय भी इस ओर कदम बढ़ा चुके हैं।

केएमसी विश्वविद्यालय में एक हफ्ता पूर्व ही पूर्णकालिक कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह ने पदभार संभाला। कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि स्नातक और परास्नातक स्तर पर एनईपी को लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई। सभी प्रवेश एनईपी के तहत ही किए जाएंगे।

एलयू में बीसीए का परिणाम जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने बताया कि बीसीए कम्प्यूटर एप्लीकेशन तृतीय सेमेस्टर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

एकेटीयू में एमटेक इंटीग्रेटेड पीएचडी
एकेटीयू में भी एनईपी 2020 के अन्तर्गत सत्र 2022-23 से ही एमटेक इंटीग्रेटेड पीएचडी का मौका दिया गया है। जिसके अन्तर्गत छात्र को एक ही प्रवेश पर एमटेक और पीएचडी करने का मौका मिलेगा।