अब ढाई नहीं 3 घंटे की होगी परीक्षा, जानें किस वर्ग के लिए कितने मार्क्स लाना जरूरी

 रांची

 झारखंड सरकार ने राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी – JTET ) के कई नियमों में अहम बदलाव किए हैं। अब झारखंड टीईटी ( jharkhand tet ) में सामान्य वर्ग के वे ही परीक्षार्थी शामिल सकेंगे जिन्होंने राज्य से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास की है। आरक्षण का लाभ पाने वाले अभ्यर्थियों के मामले में इसे शिथिल किया गया है। झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (संशोधन) नियमावली 2022 में इसके प्रावधान किए गए हैं। इसे गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई। बैठक में 63 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (संशोधन) नियमावली 2022 के तहत टीईटी के लिए सामाजिक अध्ययन में कॉमर्स के लेखा शास्त्रत्त् और व्यापार अध्ययन को भी जोड़ा गया है। उर्दू सहायक शिक्षक के लिए उर्दू व अंग्रेजी में 20-20 प्रश्न तय किए गए हैं। इतना ही नहीं अब ढाई की जगह तीन घंटे की परीक्षा होगी। नई नियमावली के अनुसार टेट सर्टिफिकेट की मान्यता अब ताउम्र रहेगी। 2013 और 2016 के टेट पास लोगों पर भी यह लागू होगा।