
नई दिल्ली
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2022 और जेईई 2022 में एक नया फीचर tie-breaking policy जोड़ा है। इसे एप्लीकेशन नंबर के बढ़ते हुए क्रम में देखा जाएगा। इसको इस प्रकार समझ सकते हैं। अगर दो उम्मीदवार एक जैसे अंक और पर्सेंटाइल परीक्षा में हासिल करते हैं और उनका tie किसी और तरीके से नहीं सुलझ रहा, ऐसे में जिस उम्मीदवार ने परीक्षा में पहले आवेदन किया था उसे मेरिट लिस्ट में प्राथमिकता दी जाएगी।
1. NTA स्कोर मैथ्स में
2. NTA स्कोर फिजिक्स में
3. NTA स्कोर केमिस्ट्री में
4. गलत जवाब और सही जवाब देने में जिसका अनुपात कम होगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
5. मैथ्स में गलत जवाब और सही जवाब देने में जिसका अनुपात कम होगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
6. फिजिक्स में गलत जवाब और सही जवाब देने में जिसका अनुपात कम होगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी।