
नई दिल्ली
मंगलौर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमपीआरएल) ने असिस्टेंट इंजीनियर व असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 25 वैकेंसी निकाली गई हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए mprl.recttindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई 2022 है। इस भर्ती में उम्मीदवारों को यूजीसी नेट स्कोर ( UGC NET Score ) और क्लैट स्कोर ( CLAT Score ) के आधार पर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
पदों का ब्योरा
असिस्टेंट इंजीनियर – 12 पद
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव – 13 पद
योग्यता
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव – एमबीए।
UGC-NET दिसंबर 2020 व जून 2021 यूजीसी नेट स्कोर से उम्मीदवारों को टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (लॉ) – ग्रेजुएशन व लॉ की डिग्री। व बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन जरूरी।
इस पद के लिए क्लैट के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होगा। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मैनेजमेंट टेस्ट में कोई भी पेपर एड कर सकता है, या उसमें बदलाव कर सकता है, या उसे हटा सकता है।