देहरादून
पुलिस भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। अधीनस्थ सेवा चयन आयेाग ने मंगलवार को 1614 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी। आयोग सचिव संतोष बड़ोनी के अनुसार सरकार ने परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क माफ कर दिया है। इसलिए इन भर्तियों के लिए निशुल्क आवेदन लिए जाएंगे। पुलिस भर्ती दो चरण में होगी। पहले शारारिक मापजोख और शारारिक दक्षता परीक्षण होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को पदों का विकल्प लेने का अवसर दिया जाएगा। तीन साल तक होमगार्ड के रूप में सेवाएं देने वालों को भर्ती में पांच प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा।
पुलिस भर्ती-1521 पद : आरक्षी-नागरिक पुलिस, आरक्षी-पीएसी/ आरआईबी व फायरमैन के 1521 पदों पर भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तीन जनवरी से 16 फरवरी 2022 तक जारी रहेगी। शैक्षिक योग्यता इंटर है। पुरुष की आयु 18 से 23 साल और महिला अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 साल रहेगी। इसमें कोविड की वजह से एक साल की छूट दी जाएगी।